सिमरिया में 350 कुएं, 200 चापानल व 100 तालाब फेल
सिमरिया : गरमी शुरू होते ही सिमिरया प्रखंड में जल संकट गहरा गया है. प्रखंड में अधिकतर जल स्नेत सूख गये हैं. इस कारण चापानल व कुएं का जलस्तर काफी नीचे चला गया है.
प्रखंड में लगभग 350 कुएं, 200 चापानल व छोटे-बड़े 100 तालाब सूख गये हैं. ऐसे में मनुष्य के साथ-साथ जानवरों को भी परेशानी हो रही है. पानी की तलाश में जानवर भटक रहे हैं. सबसे अधिक दिक्कत सुदूरवर्ती गांवों में हो रही है. किसानों को पटवन में भी परेशानी हो रही है.
चापनलों की मरम्मत
डाडी की मुखिया अनिता देवी, एदला की शकुंतला देवी व पीरी की छवि जायसवाल ने कहा कि पानी की घोर किल्लत को देखते हुए खराब चापानलों की मरम्मत करायी जा रही है. साथ ही जिला प्रशासन से पानी वितरण के लिए राशि उपलब्ध कराने की मांग की है.
– धर्मेद्र कुमार –