25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच वर्ष में भी नहीं बनी गिद्धौर-कासडाबर सड़क

हंटरगंज : प्रखंड की तिलहेत पंचायत की तसवीर पांच वर्ष में भी नहीं बदली़ यहां के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई व बिजली की समस्या में सुधार नहीं हुआ़ पलायन रोकने के लिए भी कारगर कदम नहीं उठाये गये़ गिद्धौर गांव से कासडाबर तक नहीं बनी सड़क. आज […]

हंटरगंज : प्रखंड की तिलहेत पंचायत की तसवीर पांच वर्ष में भी नहीं बदली़ यहां के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई व बिजली की समस्या में सुधार नहीं हुआ़ पलायन रोकने के लिए भी कारगर कदम नहीं उठाये गये़ गिद्धौर गांव से कासडाबर तक नहीं बनी सड़क.

आज भी सड़क पर झाड़ी दिखायी देती है़ बरसात में यह रोड चलने लायक नहीं होता है़ यहां के लोग झोला छाप डॉक्टरों के सहारे हैं.वहीं जॉब कार्ड रहते हुए भी मजूदर पलायन को मजबूर हैं. मजदूरों को मनरेगा का लाभ नहीं मिल रहा है़

गिद्धौर गांव के पिंटू भारती ने कहा कि रोड नहीं रहने के कारण गांव में ममता वाहन नहीं पहुच पाता है़ इस कारण गर्भवती महिला को काफी परेशानी होती है़ योगेंद्र यादव ने कहा कि आधा किमी पर गिद्धौर जलाशय है़ यहां पहले से लगा पाइप टूट गया है. इस कारण गांव तक पानी नहीं पहुंच पाता है़ कासडाबर की पुनिया देवी ने कहा कि मुखिया ने एक भी चापानल नहीं लगाया है़

काफी दूर से पानी लाना पड़ता है़ कासडाबर की सतिया देवी ने कहा कि गांव में सोलर लाइट नहीं लगायी गयी है़ पंचायत के गिद्धौर, गायघाट, हिरीनचटवा व कासडाबर में मुखिया ने कोई विकास नहीं किया है़

जरूरतमंदों को नहीं मिली पेंशन : राजू

चुनाव में दूसरे स्थान पर रहने वाले राजू भारती ने कहा कि पंचायत में मुखिया ने कोई विकास नहीं किया है़ इंदिरा आवास व वृद्धा पेंशन दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे भी वसूली गयी है़ जिन लोगों को वृद्धा पेंशन की आवश्यता थी,उन्हें पेंशन नहीं मिली़

क्या कहते हैं मुखिया

मुखिया रामस्वरूप दास ने कहा कि क्षेत्र में विकास के कई कार्य किये गये हैं. 20 मिट्टी मोरम पथ व 40 कुआं का निर्माण कराया़ 14 सोलर लाइट लगवाया़ जरूरत मंदों को इंदिरा आवास व वृद्धा पेंशन का लाभ दिलाया़ योजनाओं में पैसा लेने का आरोप गलत है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें