Advertisement
भाकपा ने दिया धरना
टंडवा : प्रखंड को अकाल क्षेत्र घोषित करने समेत 12 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा अंचल कमेटी ने गुरुवार को प्रखंड कर्यालय के समक्ष धरना दिया़ जिप सदस्य बनवारी साव ने कहा कि प्रखंड में कई बड़ी-बड़ी परियोजना संचालित है़ फिर भी यहां के किसान व मजदूरों को कुछ नहीं मिला़ कोल परियोजना खुलने से […]
टंडवा : प्रखंड को अकाल क्षेत्र घोषित करने समेत 12 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा अंचल कमेटी ने गुरुवार को प्रखंड कर्यालय के समक्ष धरना दिया़ जिप सदस्य बनवारी साव ने कहा कि प्रखंड में कई बड़ी-बड़ी परियोजना संचालित है़ फिर भी यहां के किसान व मजदूरों को कुछ नहीं मिला़
कोल परियोजना खुलने से सिर्फ पूंजीपति मालामाल हो रहे हैं. कम बारिश होने से 75 प्रतिशत खरीफ फसल नष्ट हो गयी़ भदई फसल भी मारी गयी़ अध्यक्षता बनवारी साव ने की व संचालन सफीक मियां ने किया़ मौके पर महेंद्र पाठक, बंधुलाल साव, गयानाथ पांडे, तुलेश्वर साव,धानो देवे, रश्मि देवी आदि थे़
क्या हैं भाकपा की मांगें
टंडवा प्रखंड को अकाल क्षेत्र घोषित करने, मगध आम्रपाली में गैरमजरूआ भूमि में कब्जा के आधार पर पट्टा देने, एनटीपीसी की तर्ज पर मगध आम्रपाली के किसानों को पेंशन देने, 40 लाख रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने, 2012-13 के फसल बीमा का भुगतान करने, बीपीएल कनेक्शनधारियों का फर्जी बिल माफ करने, टंडवा स्वास्थय केंद्र में महिला डॉक्टर की व्यवस्था करने, आम्रपाली कोल परियोजना में फर्जी मुकदमा को वापस लेने, 60 वर्षीय किसानों को पेंशन देने, कोयला ढुलाई का अलग रास्ता बनवाने आदि मांगें शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement