पत्थलगड्डा : प्रखंड में लगातार दो दिन तक हुई बारिश से प्रखंड के किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आंधी व बारिश से लगभग दो दर्जन घर ध्वस्त हो गये.
जानकारी के अनुसार बेलहर के निरंजन सिंह, लालदेव राणा, लाल मोहन राणा, कुब्बा के विदेशी भुइयां, शीतलपुर के केदार भुइयां, दुंबी के सागर तिवारी, अनगड्डा के रवींद्र सिंह, नावाडीह के आशीष दांगी, फूलमती देवी, हरी महतो व भैरो प्रसाद दांगी का घर ध्वस्त हो गया.
वहीं टमाटर की फसल नष्ट होने से प्रखंड के किसान बालेश्वर दांगी, प्रवील महतो, राजकुमार राणा, गोपाल दांगी, बैजनाथ दांगी, बलदेव प्रसाद, रामसेवक दांगी आदि किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ. खेतों में पानी जमा होने के कारण टमाटर सड़ गया. इससे किसान काफी चिंतित हैं.