29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागौरी के पूजन में लीन हुए भक्त

मंत्रोच्चर से गूंज रहे हैं क्षेत्र चतरा : नवरात्र के आठवें दिन शनिवार को महागौरी की पूजा–अर्चना की गयी. पूजा को लेकर सुबह से ही मंदिरों व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. ऐसी मान्यता है कि इस दिन उपासना करने से भक्तों के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. मां महागौरी का ध्यान […]

मंत्रोच्चर से गूंज रहे हैं क्षेत्र

चतरा : नवरात्र के आठवें दिन शनिवार को महागौरी की पूजाअर्चना की गयी. पूजा को लेकर सुबह से ही मंदिरों पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. ऐसी मान्यता है कि इस दिन उपासना करने से भक्तों के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. मां महागौरी का ध्यान सर्वाधिक कल्याणकारी है.

कहा जाता है कि मां पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी. तपस्या से मां पार्वती का शरीर लाल हो गया था. इसके बाद भगवान शिव ने पार्वती के शरीर को गंगा जल से धोया. तब विद्युत प्रभा के समान अत्यंत कांतिमानगौर हो उठा.

महाअष्टमी के दिन पूजा पंडालों में कुमारी कन्याओं ने बड़ी संख्या में महागौरी की पूजा अर्चना की. भक्तों ने 3.45 बजे से 4.36 बजे तक संधि पूजा की. कुमारी पूजा 10 बजे से तीन बजे तक हुई.

जिले में बनाये गये पंडालों को काफी आकर्षक रूप दिया गया है. आधुनिक विद्युत सज्ज से सभी पूजा पंडाल जगमगा कर रहे हैं. कई पूजा पंडालों में महिलापुरुष के लिए अलगअलग प्रवेश द्वार बनाया गया है. जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार विद्युत सज्ज में लगने वाली वाइरिंग को दुरुस्त किया गया है.

कुंदा में कई कार्यक्रम आयोजित :

कुंदा : प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा आठवें दिन महागौरी के रूप में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव के साथ पूजा अर्चना की. सुहागिन महिलाएं कुंवारी कन्याओं ने दिनभर उपवास रखकर शाम को पूजा की. इस मौके पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है.

नवयुवक संघ दुर्गा क्लब कुंदा में दिल्ली के कलाकारों द्वारा नवमी का भक्ति जागरण दसमी को आरकेष्ट्रा, दुर्गा पूजा समिति बेसरा में बंगाल से आये कलाकारों द्वारा छउ नृत्य का आयोजन किया गया. दोनों कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिप सदस्य पृथ्वी गंझू विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत प्रतिनिधि द्वारा उद्घाटन किया जायेगा. पूजा को सफल बनाने में जागेश्वर महतो, हीरालाल महतो, ललन सिंह, नेपाली गंझू समेत कई सदस्य अहम भूमिका निभा रहे हैं.

कान्हाचट्टी. प्रखंड में दुर्गा पूजा को लेकर काफी उत्साह का माहौल है. सुबह से ही पंडालों में दुर्गा अष्टमी की पूजा धूमधाम से की गयी. प्रखंड के राजपुर, सायलबागीचा, चिल्हिया, तुलबुल, डडिया समेत अन्य पंचायतों में दुर्गा पूजा का उत्साह चरम पर है.

चहुंओर बह रही भक्ति की बयार

सिमरिया : अष्टमी के दिन पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. पूजा को लेकर क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है. सिमरिया चौक बेलगड्डा के पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. वहीं पुराना अखाड़ा बाजार टांड़, सिमरिया, बगरा, डाडी, जबड़ा, देल्हो आदि गांवों में भी मां दुर्गा की पूजा की गयी. प्रतिमा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पूजा पंडालों में महा आरती में भक्ति की भीड़ रही. जगहजगह भजनकीर्तन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.

जागरण में झूमे लोग :

मयूरहंड : बेलखोरी में शुक्रवार की रात जागरण हुआ. रांची से आये कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर लोगों को झुमाया. कलाकार अजय, निशा, नेहा, जूही आदि ने भक्ति गीत गाय़े

संधि बलि में कई लोग शामिल हुए :

इटखोरी : मां भद्रकाली मंदिर में शनिवार को आयोजित कुष्मांड संधि बली में कई लोग शामिल हुए़ इनमें एनबीसी जामनीकांत, जिला परिषद सदस्य बब्लू सिंह, दिलीप साव, प्रबंधन समिति के सदस्य सीताराम सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि टुन्नी सिंह, टीपू सिंह, हरि सिंह, श्यामु सिंह, मुन्ना सिंह, डॉ मृत्युंजय, दीपू अग्रवाल, गौतम सिंह, विकास सिंह आदि ने माता के चरणों में कुष्मांड संधि बली प्रदान किया. इस मौके पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा.

बीडीओ ने पूजा पंडालों का निरीक्षण किया :

पत्थलगड्डा : बीडीओ देवदास दत्ता शनिवार को प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडाल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों से मिल कर कई दिशा निर्देश दिय़े बीडीओ ने सुभाष चौक पत्थलगड्डा स्थित पंडाल में मां दुर्गा की पूजा की. साथ ही प्रखंडवासियों को दुर्गा पूजा शांति मनाने की अपील की. इस क्रम में वे बरवाडीह टोला पितलपुर पहुंच कर वहां के बिरहोर परिवारों से मिल कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने बिरहोरों के बीच मिठाई बांटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें