Advertisement
विकास भवन के प्रशिक्षण हॉल में होगा कार्यक्रम
चतरा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 26 जुलाई को विकास भवन स्थित प्रशिक्षण हॉल में होगा़ कार्यक्रम में जिले के 250 से अधिक मेधावी छात्र-छात्रओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा़ सीबीएसइ 10वीं बोर्ड, 12वीं बोर्ड, मैट्रिक व इंटर के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुए छात्रों को सम्मानित किया […]
चतरा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 26 जुलाई को विकास भवन स्थित प्रशिक्षण हॉल में होगा़ कार्यक्रम में जिले के 250 से अधिक मेधावी छात्र-छात्रओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा़ सीबीएसइ 10वीं बोर्ड, 12वीं बोर्ड, मैट्रिक व इंटर के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुए छात्रों को सम्मानित किया जायेगा़ जिले के सभी प्रखंडों व चतरा शहर के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के टॉपर छात्र-छात्रओं को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम का प्रायोजक जेएसवी इंटर कॉलेज लावालौंग है़ कार्यक्रम सुबह नौ बजे से शुरू होगा.
सीबीएसइ 10वीं (10 सीजीपीए) : इंदुमती टिबड़ेवाल के अंजलि शाह, आशिष कुमार, आनंद वर्धन, पायल गुप्ता, अभिषेक सिंह, स्वेता सुमन, निकिता कुमारी, हर्ष कुमार, अमित कुमार, शरद खंडेलवाल, विनय कुमार, अमर कुमार, शिवम तुलस्यान, प्राची गोयल, शाहनवाज व साकेत नारायण.
मैट्रिक में विद्यालय टॉपर : इंदुमती टिबड़ेवाल के सतीश कुमार पांडेय, कस्तूरबा गांधी विद्यालय इटखोरी की पिंकी कुमारी, कन्या उवि की खुशबू कुमारी, केबी हाई स्कूल के मंटू कुमार सिंह, स्वामी विवेकानंद उवि मयूरहंड के अभिषेक कुमार सिंह, हरिजन जनता उवि मंझगांवा के पिंटू कुमार, स्वामी विवेकानंद के सैलजा गिरजा, उवि करमा के शिव कुमार यादव, उउवि सोकी की सीमा कुमारी, फुलांग के विशाल कुमार पांडेय, जोरी थाना क्षेत्र के उउवि दंतार की प्रिया कुमारी, तेतरिया के विशुंजय कुमार, घंघरी के उपेंद्र कुमार, राज्य संपोषित उवि जोरी के सोनम रजक, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जोरी के रुद्र प्रकाश, कस्तूरबा विद्यालय की खुशबू कुमारी, हाई स्कूल टंडवा के सुंदर यादव, उउवि सराढू की सीमा कुमारी, परियोजना बालिका उवि टंडवा की अंशु प्रिया, प्रस्तावित उउवि बिंगलात के जयनारायण कुमार, उवि सिसई की खुशबू कुमारी, उउवि खधैया के शुभम आदित्य, सेरनदाग की बबीता कुमारी, परियोजना उवि मिश्रौल के दीपक कुमार वर्मा, उउवि बुकरु के नीरज कुमार व बड़गांव के हुलास यादव को सम्मानित किया जायेगा़
10 +2/ कॉलेज टॉपर : जवाहर नवोदय विद्यालय के राजकुमार सिंह(साइंस ), मधुबाला सागर (कॉमर्स), जेएसवी इंटर कॉलेज की पूजा कुमारी (साइंस), सुमन कुमारी (आर्ट्स), कस्तूरबा विद्यालय इटखोरी की रूपा कुमारी व रिया कुमारी (आर्ट्स), भद्रकाली कॉलेज की कुमारी रानी सिंह (कॉमर्स), संदीप कु मार (साइंस), अफसाना परवीन (आर्ट्स), +2 उवि टंडवा की डोली कुमारी (कॉमर्स), नेहा कुमारी (आर्ट्स), वनांचल महाविद्यालय की नैनी सिंह कुमारी (कॉमर्स) व रेखा कुमारी (आर्ट्स) शामिल हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement