फोटो : प्रशिक्षण में शामिल बीपीओ व प्रशिक्षक, 8 सीएच 4 में़ प्रतिनिधि, चतरा विकास भवन में बुधवार को एमआरडीएस (प्राइम मिनिस्टर रूरल डेवलपमेंट फेलोशिप) के जिला समन्वयक ताबीस अजीम ने जिले के मनरेगा बीपीओ को प्रशिक्षण दिया. बीपीओ को कहा गया कि 10-17 जुलाई तक वैसे मनरेगा मजदूरों की सूची तैयार करें, जो रोजगार की इच्छा रखते हैं. नौ जुलाई को प्रखंड में सभी पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों को इससे संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा. 20-25 जुलाई के बीच डाटा एमआइएस (मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम) इंट्री करने की बात कही गयी.श्री अजीम ने 26-30 जुलाई तक डाटा इंट्री की विश्लेषण सूची तैयार कर जिला स्तरीय पदाधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा, ताकि 31 जुलाई को समेकित प्रतिवेदन राज्य कार्यालय को समर्पित किया जा सके.प्रशिक्षण में परियोजना पदाधिकारी फनिंद्र गुप्ता व कई रोजगार सेवक भी उपस्थित थे़ 100 दिन मिला रोजगार जिले के 10,166 मनरेगा मजदूरों (वित्तीय वर्ष 2014-15 में) को 100 दिन का रोजगार मिला़ इसमें चतरा के 1695, गिद्धौर के 829, हंटरगंज के 1443, इटखोरी के 104, कान्हाचट्टी के 729, मयूरहंड के 201, पत्थलगड्डा के 187, प्रतापपुर के 1532, सिमरिया के 640, टंडवा के 1235 लावालौंग के 976 व कुंदा प्रखंड के 599 मनरेगा मजदूर शामिल हैं. 100 दिन रोजगार प्राप्त करने वाले मजदूरों को प्रशिक्षण के लिए रांची भेजा जायेगा़ वहां वे इच्छानुसार रोजगार से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी बनेंगे़ ऐसे मजदूरों को अपना नाम व फोन नंबर उपलब्ध कराने को कहा गया है. बिरसाय उरांव, डीडीसी
BREAKING NEWS
मनरेगा मजदूरों को चिह्नित करें
फोटो : प्रशिक्षण में शामिल बीपीओ व प्रशिक्षक, 8 सीएच 4 में़ प्रतिनिधि, चतरा विकास भवन में बुधवार को एमआरडीएस (प्राइम मिनिस्टर रूरल डेवलपमेंट फेलोशिप) के जिला समन्वयक ताबीस अजीम ने जिले के मनरेगा बीपीओ को प्रशिक्षण दिया. बीपीओ को कहा गया कि 10-17 जुलाई तक वैसे मनरेगा मजदूरों की सूची तैयार करें, जो रोजगार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement