सिमरिया. बुधवार की रात हुई तेज बारिश में चाडरम निवासी देवकी भुइयां का इंदिरा आवास ध्वस्त हो गया़ इसमें उसकी पत्नी बिरजवा देवी घायल हो गयी़ घर में रखा सामान भी दब गया़ बिरजवा देवी ने बताया कि खाना खाकर सोने जा रही थी़ इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गयी. इसके बाद छत गिर गयी.
किसी तरह जान बचा कर बाहर निकले़ उसने बताया कि वर्ष 2009-10 में इंदिरा आवास मिला था़ ज्ञात हो कि गांव में कई लोगों के इंदिरा आवास का निर्माण बिचौलिये द्वारा कराया गया था. भवन निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था. कई लोगों का इंदिरा आवास जर्जर अवस्था में है़ ग्रामीणों ने इंदिरा आवास बनाने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग उपायुक्त से की है़