त्र डीसी ने की कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा त्र प्रतापपुर व कुंदा के बीडब्ल्यूओ को लगायी फटकार फोटो : कल्याण विभाग के साथ बैठक करते डीसी 23 सीएच 1 में़ चतरा. उपायुक्त अमित कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय में कल्याण विभाग की बैठक की़ इस दौरान डीसी ने कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा की़ श्री कुमार ने डीडब्ल्यूओ को अविलंब छात्रवृत्ति व साइकिल का वितरण करने का निर्देश दिया़ उपायुक्त ने साइकिल के लिए छात्रों को आधार नंबर व खाता नंबर मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया़ कुंदा व प्रतापपुर में साइकिल वितरण में हो रहे विलंब पर बीडब्ल्यूओ को फटकार लगायी़ उन्होंने कहा कि हाई स्कूल व +2 के छात्र-छात्राओं को भी छात्रवृत्ति दी जायेगी़ डेयरी फार्म खोलने पर भी चर्चा की गयी़ साथ ही लावालौंग में स्थित आवासीय विद्यालय का जीर्णोद्धार कराने का निर्देश दिया़ सदर प्रखंड के सेहदा बिरहोर कॉलोनी में पीसीसी पथ बनाने की स्वीकृति दी गयी़ इसके अलावा वैसे जगहों पर जहां पानी की समस्या है, वहां डीप बोरिंग कराने का निर्देश दिया़ उपायुक्त ने कल्याण विभाग से बन रहे भवन व चहारदीवारी का निर्माण अविलंब कराने का निर्देश इंजीनियरों को दिया़ बैठक में डीडब्ल्यूओ भोलानाथ लाघुरी के अलावा कई बीडब्ल्यूओ व अखंड ज्योति संस्था के सचिव उदय कुमार सिंह उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
छात्रवृत्ति व साइकिल का वितरण शीघ्र करें
त्र डीसी ने की कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा त्र प्रतापपुर व कुंदा के बीडब्ल्यूओ को लगायी फटकार फोटो : कल्याण विभाग के साथ बैठक करते डीसी 23 सीएच 1 में़ चतरा. उपायुक्त अमित कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय में कल्याण विभाग की बैठक की़ इस दौरान डीसी ने कल्याण विभाग की ओर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement