चतरा. झामुमो की बैठक बुधवार को कर्मचारी भवन में हुई़ बैठक में टंडवा प्रखंडवासियों के आग्रह पर देवलगडा गांव में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया़.
झामुमो जिला प्रवक्ता एमएल श्रीवास्तव की व्यस्तता को देखते हुए उनके स्थान पर मो सलाउद्दीन उर्फ राजन व बुद्धिजीवी मोरचा के जिला संयोजक शैलेंद्र कुमार सिंह को जिम्मेवारी सौंपी गयी़ जिले में स्थायी नीति के तहत रोजगार सेवकों की बहाली करने की मांग की गयी़ मौके पर जिलाध्यक्ष दिनेश पांडेय, जिला सचिव राकेश यादव, मो ज्याउद्दीन, प्रकाश राम, सुरेंद्र उरांव, रविशंकर गोप, अमरदीप साव, गणेश उरांव, प्रदीप तिग्गा, सुनील राणा आदि उपस्थित थे़