18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेयजल संकट को लेकर डीसी ने की विशेष बैठक

चतरा : पेयजल संकट से निपटने को लेकर शनिवार को डीसी ने विकास भवन में विशेष बैठक की़ बैठक में कहा गया कि सुदुरवर्ती क्षेत्रों में पानी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है़ जिसे देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग से मिली राशि 45, 42,000 लाख रुपये की लागत से डीप बोरिंग कर पेयजल की […]

चतरा : पेयजल संकट से निपटने को लेकर शनिवार को डीसी ने विकास भवन में विशेष बैठक की़ बैठक में कहा गया कि सुदुरवर्ती क्षेत्रों में पानी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है़ जिसे देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग से मिली राशि 45, 42,000 लाख रुपये की लागत से डीप बोरिंग कर पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया़ साथ ही ग्रामीण जलापूर्ति योजना के रख-रखाव की समस्या को दूर करते हुए
अविलंब चालू करने को कहा़ उपायुक्त ने बताया कि कान्हाचट्टी व सिमरिया में कई मिनी जलमीनार बन कर तैयार है़ जिसे चालू कर पेजयल आपूर्ति करने को कहा़ विशेष मरम्मत योजना के तहत खराब पड़े सभी चापाकलों को मरम्मत कर चालू कराने की बात कही़ चापाकलों में लगे सनराइजर पाइप को बदलने व बढ़ाने को कहा गया़ जनप्रतिनिधियों से आये 20 डीप बोरिंग प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया़ उपायुक्त ने कहा कि जिस चापाकल का जल स्तर चार मीटर से नीचे चला गया है.
उसमें डीप बोरिंग कराने को कहा़ शहरी जलापूर्ति योजना का लाभ शहरवासियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया़ उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नंबर एक व 19, 20 में पाइप बदल कर हाउस होल्डरों को पानी उपलब्ध कराने को कहा़ बैठक में उपस्थित विधायक व प्रतिनिधियों ने पेयजल से निपटने के लिए कई सुझाव दिय़े
बैठक में जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू, चतरा विधायक जयप्रकाश भोक्ता, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, सिमरिया विधायक प्रतिनिधि सूरज साव समेत एसी इंद्रदेव मंडल, सीएस डॉ एसपी सिंह, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मिथलेश कुमार सिंह, तिलोस्फर मिंज, जेइ अविनाश कुमार, एसडीपीओ जगदीश राम समेत कई लोग उपस्थित थ़े
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel