चतरा : टीपीसी के प्लाटून कमांडर अजय ने टंडवा में रैयतों पर किये गये हमले में टीपीसी का हाथ होने के आरोप को गलत बताया है़ उन्होंने कहा कि संगठन को बदनाम करने के लिए कुछ लोग झूठा आरोप लगा रहे हैं संगठन की टीम इन दिनों टंडवा में नहीं है़ अजय ने कहा कि संगठन रैयतों को मुआवजा व नौकरी दिलाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है़
सीसीएल प्रबंधन से रैयतों को मुआवजा देने की बात कही गयी है़ रैयत जमीन के सत्यापन की मांग कर रहे हैं़ इसमें संगठन को कोई नुकसान नहीं. इसलिए रैयतों पर हमला करने का प्रश्न ही नहीं उठता है़