जोरी : पोस्तिया निवासी जागरूप यादव की 13 वर्षीय पुत्री बबीता का शव शुक्रवार की सुबह मोनवातरी के बूटीआहर के समीप से पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया़ इस संबंध में मृतका के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है़
बबीता गुरुवार की दोपहर जानवर चराने जंगल गयी थी़ शाम तक नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. परिजनों ने बताया कि आधी रात को मोनवातरी के बूटीआहर के पास भी खोजा, लेकिन पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह उसका शव उसी स्थान पर मिला़ बबीता के मुंह से खून निकल रहा था़ उसके गर्दन में फंदा लगाने का भी निशान पाया गया़ थाना प्रभारी शंभु शरण दास ने बताया कि हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा़