गिद्धौर: प्रखंड के अधिकांश डीलरों ने पिछले तीन माह से अनाज का उठाव नहीं किया है़ डीलर आवंटन लैप्स होने की बात कह रहे हैं़ ऐसी स्थिति में इस योजना के लाभुकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है़ जनवितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण करने बुधवार को एसडीओ सुधीर बाड़ा पहुंचे, तो दुकानें बंद मिलीं
उन्होंने मंझगांवा व बारिसाखी पंचायत में आधा दर्जन दुकानों का निरीक्षण किया़ पिंडारकोन, गडके, घटेरी, सिंदुआरी, आमिन व रूपिन में दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचे थे़ एसडीओ श्री बाड़ा ने बताया कि दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. अनाज की होती है कालाबाजारी : अनाज का आवंटन कभी कभार डीलरों को लेट से मिलता है़ ऐसी स्थिति में डीलर अनाज की कालाबाजारी भी करते है़ं एक माह का अनाज लाभुकों के बीच वितरित कर शेष की कालाबाजारी की जाती है़ इसी की जांच को लेकर एसडीओ पहुंचे थे़