फोटो ़ छात्राओं से जानकारी लेते वरीय पदाधिकारी व डीसी़ गिद्धौर 1 में़ समाज कल्याण विभाग के निदेशक ने गिद्धौर के कई स्कूलों का निरीक्षण किया गिद्धौर. स्कूल चलंे, चलायें अभियान के लिए नियुक्त वरीय पदाधिकारी समाज कल्याण विभाग के निदेशक रवींद्र प्रसाद सिंह शुक्रवार को गिद्धौर पहुंचे़ उनके साथ डीसी अमित कुमार भी थे़ श्री सिंह ने प्रखंड के कई स्कूलों में अभियान की समीक्षा की. उन्होंने अभियान का सफल क्रियान्वयन कर रहे विद्यालयों के शिक्षकों की सराहना की. कई विद्यालयों के शिक्षकों को और सुधार करने का निर्देश दिया़ श्री सिंह ने मवि गिद्धौर, कन्या मवि, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, प्रावि जफुआ आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया़ कन्या मवि में उन्होंने साफ-सफाई व सफल संचालन के लिए प्रधानाध्यापक देवचरण सिंह की सराहना की़ उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी विद्यालय मॉडल स्कूल बन सकते हैं़ उन्होंने कहा शिक्षक अपनी जिम्मेवारी समझें. विद्यालया में शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन व ठहराव का निर्देश दिया. निदेशक श्री सिंह व उपायुक्त श्री कुमार निरीक्षण के क्रम में कस्तूरबा विद्यालय में एक घंटा रुके ़ आवासीय परिसर का मुआयाना किया़ बच्चों के लिए तैयार भोजन को भी देखा़ विद्यालय में संचालित स्मार्ट क्लास की भी जांच की़ उन्होंने शिक्षिका व छात्राओं की प्रशंसा की़ उउवि द्वारी के प्रधानाध्यापक व सचिव के कार्यों की सराहना की़ मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, सीओ शिवशंकर पांडेय, बीइइओ शिवशंकर प्रसाद अकेला आदि थे़
BREAKING NEWS
शिक्षक अपनी जिम्मेवारी समझें : निदेशक
फोटो ़ छात्राओं से जानकारी लेते वरीय पदाधिकारी व डीसी़ गिद्धौर 1 में़ समाज कल्याण विभाग के निदेशक ने गिद्धौर के कई स्कूलों का निरीक्षण किया गिद्धौर. स्कूल चलंे, चलायें अभियान के लिए नियुक्त वरीय पदाधिकारी समाज कल्याण विभाग के निदेशक रवींद्र प्रसाद सिंह शुक्रवार को गिद्धौर पहुंचे़ उनके साथ डीसी अमित कुमार भी थे़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement