चतरा. द आर्ट ऑफ लिविंग चतरा सेंटर द्वारा गंदौरी मंदिर स्थित अक्षरा एन्क्लेव में 18 मार्च से चल रहे हैप्पीनेस (आनंद अनुभूति) कार्यक्रम का समापन हुआ. इसमें 40 लोगों ने भाग लेकर जीवन जीने की कला का प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षक दीपक कुमार, रेणु रीना व विकास कुमार स्नेही ने लोगो को योग, प्रणायाम, ध्यान, आध्यात्मिक प्रक्रियाओ, दीप खेलो व स्वर्णिम ज्ञान सूत्रों के माध्यम से रोग मुक्त शरीर, तनाव व भय मुक्त मन तथा स्वच्छ पर्यावरण निर्माण की जानकारी दी. श्री श्री रविशंकर जी द्वारा प्रवर्तित अद्भूत स्वास्थ्य प्रक्रिया, सुदर्शन क्रिया के बारे में बताया गया. साथ ही जीवन जीने की कला के मूलभूत सूत्रों की जानकारी दी गयी. शिविर में डॉ पवन गुप्ता, रवि गोयल, प्रमोद प्रजापति, माधवी गुप्ता, चंद्रशेखर गुप्ता, रीना गुप्ता, सीमा कुमारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
शिविर में कई लोगों ने किया रक्तदान
चतरा. शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर निफा और सैनी मानवता विकास सेवा फाउंडेशन द्वारा रविवार को रेडक्रॉस भवन स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. फाउंडेशन के संस्थापक राजा कुमार मालाकार के नेतृत्व में आयोजित उक्त शिविर में कई लोगों ने रक्तदान किया. मौके पर श्री मालाकार ने कहा कि शिविर में सभी वर्ग के युवाओं ने आकर रक्तदान किया. रक्तदान से न सिर्फ जरूरतमंदों की जान बचेगी, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना भी बढ़ेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

