चतरा. टंडवा में सड़क दुर्घटना के बाद सड़क जाम के मामले में सिमरिया के दो पूर्व विधायक सहित 37 लोगों को न्यायालय द्वारा बरी कर दिया गया. पूर्व विधायक किशुन दास व गणेश गंझू ने बताया कि 2014 में टंडवा में हाइवा की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी थी. मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया था. तत्कालीन बीडीओ कुलदीप कुजूर द्वारा 37 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. 11 वर्ष के बाद हजारीबाग न्यायालय ने सभी को बरी कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

