गिद्धौर. थाना क्षेत्र के इचाक गांव निवासी महेंद्र सिंह के बंद घर में चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरो ने घर का दरवाजा का ताला तोड़ कर आठ लाख के सोने-चांदी की गहने, 35 हजार नकद व पांच हजार के लेडिज घड़ी की चोरी कर लिया. इस संबंध में भुक्तभोगी महेंद्र सिंह ने थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है. बताया कि पांच दिन पूर्व मेरी मां व पुतोह घर बंद कर हजारीबाग के बरही अपने रिश्तेदार के यहां गये थे. मंगलवार शाम घर पहुंचा तो देखा कि मुख्य गेट का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. अंदर सामान बिखरा पड़ा है. अलमारी व गोदरेज में में रखा 35 हजार नकद, पांच लाख के सोने के गहने, तीन लाख के चांदी के गहने व पांच हजार के एक लेडिज घड़ी गायब पाया. भुक्तभोगी ने बताया कि अप्रैल 2025 में पुत्र का विवाह किया था. जिसका सारा जेवरात चोरों ने चोरी कर ली. उन्होंने थाना प्रभारी से चोरों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की. सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

