31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकीदत के साथ मनी ईद, गले मिल कर दी बधाई

* लोगों ने लच्छे व मिठाई का लुत्फ उठाया चतरा : चतरा व आसपास के क्षेत्रों में अकीदत के साथ ईद मनायी गयी. मौके पर ईदगाह व मसजिदों में नमाज अदा की गयी. लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकवाद दी. लोगों ने लच्छे व मिठाइयों का लुत्फ उठाया. पुरानी ईदगाह, […]

* लोगों ने लच्छे मिठाई का लुत्फ उठाया

चतरा : चतरा आसपास के क्षेत्रों में अकीदत के साथ ईद मनायी गयी. मौके पर ईदगाह मसजिदों में नमाज अदा की गयी. लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकवाद दी. लोगों ने लच्छे मिठाइयों का लुत्फ उठाया. पुरानी ईदगाह, नयी ईदगाह, जामा मसजिद, खानकाह मसजिद, धंगरटोली मसजिद, शाही मसजिद, इस्लाख मसजिद, ईदगाह, नूर नगर समेत कई मसजिदों में नमाज पढ़ी गयी.

विधायक जनार्दन पासवान, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, नगर पर्षद अध्यक्ष जमुना प्रसाद, झामुमो जिलाध्यक्ष पवन कुमार, उपाध्यक्ष वहाजुल हक, आजसू जिला प्रभारी अशोक गहलोत, राजद जिलाध्यक्ष चंद्रदेव गोप आदि ने ईदगाह पहुंच कर लोगों को ईद की बधाई दी. नगर पर्षद ने पूरे शहर में पानी की व्यवस्था की थी. पूर्व प्राचार्य डॉ इफ्तेखार आलम ने बताया कि ईदगाह में शुकराना नमाज अदा की जाती है. बच्चे नयेनये कपड़े, टोपी आदि पहनते हैं.

सिमरिया : ईद मिलन समारोह में कई लोग शामिल हुए़ कार्यक्रम का आयोजन मो फारूक ने किया था. इसमें थाना प्रभारी संच मान तमांग, अजरुन कुमार, मो एनुल आदि शामिल हुए़ प्रखंड के बगरा, जबड़ा, कुटी, नवादा, भगवानपुर, बेलगड्डा, इचाक, सिमरिया बस्ती, डाडी, पुंडरा, टुटीलावा, शिला, इचाकखुर्द में स्थित मसजिदों में ईद की नमाज अदा की गयी.

टंडवा : प्रखंड में ईद को लेकर उत्साह देखा गया. प्रखंड के टंडवा, कामता, राहम, सराढु, रहमत नगर, कबरा, धनगड्डा, मिश्रौल, कसियाडीह समेत कई मसजिदों में ईद की नमाज पढ़ी गयी.

पत्थलगड्डा : ईद को लेकर बरवाडीह, सिंघानी, डमौल, बाजोबार, नावाडीह, नोनगांव आदि मसजिदों में नमाज पढ़ी गयी.

गिद्धौर : प्रखंड में ईद शांति सौहाद्र्र पूर्ण तरीके से मनाया गया. मसजिदों में ईद की नमाज पढ़ी गयी. लोग एक दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी. बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. बरटा, किरकिरा, गांगपुर, दुआरी में ईद की नमाज पढ़ी गयी.

हंटरगंज त्न जामा मसजिद केदली मसजिद में ईद की नमाज अदा की गयी. इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे को गले मिल कर ईद की बधाई दी. साथ ही भाइचारगी बनाये रखने की दुआ मांगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें