Advertisement
चतरा को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलायेंगे
इटखोरी : तीन धर्मो के संगम स्थल मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय ‘इटखोरी महोत्सव’ का समापन शनिवार की रात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ. इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सह सांसद सुनील सिंह ने कहा कि चतरा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. मां भद्रकाली की कृपा से चतरा […]
इटखोरी : तीन धर्मो के संगम स्थल मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय ‘इटखोरी महोत्सव’ का समापन शनिवार की रात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ. इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सह सांसद सुनील सिंह ने कहा कि चतरा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं.
मां भद्रकाली की कृपा से चतरा को पर्यटन के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान दिला कर रहूंगा. इसके लिए सबका सहयोग जरूरी है. इटखोरी महोत्सव की गूंज राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुकी है. अब इसे बौद्ध सर्किट से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
डीसी अमित कुमार ने कहा कि ‘इटखोरी महोत्सव’ के समापन की घोषणा बुङो मन से करना पड़ रहा है. आयोजन समिति के सदस्यों व कलाकारों ने अपनी अलग पहचान बनायी है. मां भद्रकाली मंदिर को लोग अब विदेशों में भी जानने लगे हैं. साहेबगंज के विधायक अनंत ओझा ने कहा कि मां भद्रकाली मंदिर को अब राष्ट्रीय पर्यटन का दर्जा दिला कर रहेंगे. जिला प्रधान न्यायाधीश जेपीएन पांडेय ने कहा कि यह गौरव की बात है. इटखोरी महोत्सव से जिले को पर्यटन स्थल के रूप में पहचान मिलेगी.
इस मौके पर सांसद सुनील सिंह के पिता पूर्व मुख्य अभियंता केदारनाथ सिंह ने कहा कि मैं 1982 से मां भद्रकाली की आराधना करता आ रहा हूं. अब तक काफी बदलाव हो चुका है. झाड़ियों में छुपी मां अब विशाल मंदिर में विराजमान हैं. इस स्थल का विकास हो ,यही कामना करता हूं.
आभार व्यक्त किया : इटखोरी महोत्सव शांतिपूर्वक संपन्न होने पर एसपी सुरेंद्र झा ने सभी का आभार प्रकट किया. उन्होंने आयोजन समिति को बधाई दी. वहीं इटखोरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष सह सांसद सुनील सिंह व सभी सदस्यों ने डीसी अमित कुमार, एसपी सुरेंद्र झा सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया.
खोमचा-ठेला वालों की चांदी : तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान खोमचा-ठेला वालों की चांदी रही. सब ने खूब कमाई की. चाउमीन बेचनेवाले एक युवक ने कहा कि तीन दिन में 16 हजार रुपये की कमाई की. मंदिर परिसर में दुकान लगानेवालों ने सांसद सुनील को बधाई दी है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए : तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव के समापन के अवसर पर बंगाल व ओड़िशा से आये कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. पूर्वी प्रक्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता श्री गणपति नटराजन नाट्य कला, महिषासुर मर्दनी अर्धनारीश्वर सुश्री नादिया शंख ने कुचीपुड़ी नृत्य प्रस्तुत किया. जय मेहता व किरण चवन ने लेजर नृत्य प्रस्तुत किया.
सम्मानित किया गया : आयोजन समिति ने सभी अधिकारियों व कलाकारों को प्रतीक चिह्न् भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर आयोजन समिति के सभी सदस्य, जिले के सभी पदाधिकारी, इटखोरी के बीडीओ, सीओ तथा इटखोरी के थाना प्रभारी प्रदीप कुमार व मयूरहंड के शत्रुघ्न पासवान मौजूद थे.
राजकीय महोत्सव का दर्जा मिलने पर बधाई दी : चतरा. दुमका में झारखंड कैबिनेट की हुई बैठक में इटखोरी महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया गया है़ चतरा जिला भाजपा कमेटी ने इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास व सांसद सुनील सिंह को बधाई दी है़ बधाई देनेवालों में जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, संजय सिंह, निर्भय ठाकुर, अजय सिंह, मनमीत सिन्हा आदि शामिल है़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement