Advertisement
माओवादी प्लाटून कमांडर गिरफ्तार
कट्टा, चार जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल, 6500 नकद आदि बरामद चतरा : नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को माओवादी प्लाटून कमांडर सह टेक्निकल सदस्य महेंद्र यादव उर्फ चमरू को गिरफ्तार किया गया. चमरू की गिरफ्तारी उसके घर जोलह बिगहा, कौरा, प्रतापपुर से की गयी़ उसके पास से कट्टा, चार जिंदा […]
कट्टा, चार जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल, 6500 नकद आदि बरामद
चतरा : नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को माओवादी प्लाटून कमांडर सह टेक्निकल सदस्य महेंद्र यादव उर्फ चमरू को गिरफ्तार किया गया. चमरू की गिरफ्तारी उसके घर जोलह बिगहा, कौरा, प्रतापपुर से की गयी़ उसके पास से कट्टा, चार जिंदा कारतूस, 6500 नकद, पांच मोबाइल, आधा दर्जन सिम कार्ड, माओवादी लेटर पैड आदि बरामद हुआ है.
यह जानकारी एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में दी़ एसपी श्री झा ने बताया कि चमरू के खिलाफ झारखंड व बिहार के कई थाना में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गयी़ एसपी श्री झा ने बताया कि चमरू अपने साथियों के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था़ इसकी योजना बनायी गयी थी़ उसका संपर्क माओवादी नेता संदीप व कुंदन पाहन से था़ चमरू को पकड़ने के लिए रणनीति बनायी गयी़ इसमें सीआरपीएफ 190 बटालियन, जिला बल व जगुआर बल के जवान शामिल थ़े उन्होंने बताया कि चमरू के खिलाफ प्रतापपुर में तीन व डुमरिया थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज है़
एसपी श्री झा ने बताया कि लंबे अरसे से उसकी तलाश थी़ श्री झा ने बताया कि चमरू की गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि है़ उन्होंने बताया कि चमरू 2008 में माओवादी संगठन में शामिल हुआ था़ इस दौरान कई घटनाओं को अंजाम दिया़ चमरू के पिता मुन्ना यादव उर्फ मुटुर यादव माओवादी एरिया कमांडर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement