चतरा: एलपीजी उपभोक्ताओं को भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए चार नंबर फॉर्म भरना आवश्यक है़ ऐसा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल सकेगा़.
उन्हें गैस के लिए पूरे पैसे देने होंगे़ पीएम हाउस दिल्ली से आये एएम सिंदे व जिला कोऑर्डिनेटर जितेंद्र कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को फॉर्म के साथ बैंक पासबुक व गैस का पासबुक का फोटो कॉपी शिव शक्ति गैस एजेंसी में जमा करना होगा़.
उन्होंने बताया कि देश में अन्य सभी कंपनियां द्वारा भी भारत सरकार के निर्देशानुसार संबंधित गैस एजेंसियों में फॉर्म जमा किया जा रहा है़ प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ योजना के तहत उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा़