24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्फोट कर गश्ती वाहन को उड़ाया

इटखोरी में माओवादी हमले में जिला बल के हवलदार शहीद, तीन जवान घायल, रिम्स रेफर विजय शर्मा इटखोरी : नक्सलियों ने बुधवार की देर शाम बारूदी सुरंग विस्फोट कर पुलिस के गश्ती वाहन को उड़ा दिया. इसके बाद वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में जिला पुलिस के हवलदार ओम प्रकाश चौरसिया […]

इटखोरी में माओवादी हमले में जिला बल के हवलदार शहीद, तीन जवान घायल, रिम्स रेफर
विजय शर्मा
इटखोरी : नक्सलियों ने बुधवार की देर शाम बारूदी सुरंग विस्फोट कर पुलिस के गश्ती वाहन को उड़ा दिया. इसके बाद वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में जिला पुलिस के हवलदार ओम प्रकाश चौरसिया शहीद हो गये. वहीं तीन पुलिसकर्मी सचिंदर कुमार, जयप्रकाश व अनुज कुमार घायल हो गये.
घायल पुलिसकर्मियों को रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना बुधवार शाम 7.15 बजे मां भद्रकाली मंदिर के मुख्य मार्ग के पास शाही वन पोखर के पास घटी. गश्ती दल मां भद्रकाली मंदिर से गश्त लगा कर वाहन से लौट रहा था. तभी पक्की सड़क पर काफी तेज धमाका हुआ. उसके बाद पुलिस वाहन बारूदी सुरंग के गड्ढे में गिर गया. इसके बाद उग्रवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.
गश्ती वाहन में पांच पुलिस थे : पुलिस के गश्ती वाहन में जमादार अवधेश कुमार झा, आरक्षी जयप्रकाश, अनुज कुमार, सचिंदर कुमार व चालक मदन कुमार सवार थे. सभी ने हिम्मत से उग्रवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया.
घटना स्थल से सामान बरामद : घटनास्थल से उग्रवादियों द्वारा इस्तेमाल किया गया दो सिलिंडर बम का मलवा, तार, लोहे का सब्बल व सैकड़ों खोखा मिला है. पुलिस ने सभी सामान को अपने कब्जा में ले लिया है.
काफी तेज धमाका हुआ : विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी गूंज दूर तक सुनाई दी. घटना स्थल पर पांच फीट गहरा व 12 फीट लंबा गड्ढा हो गया. सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.
जमादार की जुबानी : गश्ती दल के वाहन में सवार जमादार अवधेश झा ने कहा कि विस्फोट होते ही रक्षक वाहन गड्ढा में गिर गया. उग्रवादी हमारी गाड़ी को घर कर फायरिंग कर रहे थे. जवान भी गाड़ी के अंदर से फायरिंग कर रहे थे. पुलिस व उग्रवादियों के बीच लगभग एक घंटा तक मुठभेड़ चली. सैकड़ों राउंड गोलियां चलीं.
कहां घटी घटना : घटना स्थल इटखोरी थाना व प्रखंड सह अंचल कार्यालय से मात्र आधा किमी दूर है. बगल में पीडब्ल्यूडी का कार्यालय व पावर हाउस भी है.
रो पड़े थाना प्रभारी : जवान को खोने व घायल होने की घटना ने थाना प्रभारी अविनाश कुमार को विचलित कर दिया. वे फफक-फफक कर रो रहे थे. उनके साथ पुलिस के अन्य जवान भी रोने लगे. उपस्थित लोगों ने सांत्वना दी.
बेतिया के रहने वाले थे ओमप्रकाश : शहीद हुए हवलदार ओमप्रकाश चौरसिया बिहार के बेतिया जिला के शिकारपुर थाना के परैया टोला के रहने वाले थ़े
सांसद ने शोक व्यक्त किया : उग्रवादी घटना पर चतरा सांसद सुनील सिंह ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है़ उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लोगों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जायेगी. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद ही दुखदायी है. उन्होंने पुलिस से भी घटना की जानकारी ली .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें