* राजद का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया
* स्थानीय को लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने का निर्णय
चतरा : नगर भवन में शुक्रवार को राजद का 17वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंद्रदेव गोप व संचालन प्रो जैनेंद्र सिंह ने किया.
सर्वसम्मति से चतरा को रेल लाइन से जोड़ने के लिए राजद द्वारा आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. श्री गोप ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रत्येक गांव में पांच सदस्यीय कमेटी बनायी जायेगी. लोकसभा का उम्मीदवार स्थानीय होगा. इसके लिए कमेटी बना कर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिलने का निर्णय लिया गया.
साथ ही सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से राजद का उम्मीदवार देने की बात कही गयी. इस दौरान पाकुड़ में एसपी की हत्या व उत्तराखंड में श्रद्धालुओं के मौत पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी.
इस मौके पर श्याम प्रसाद सिंह, शिव शंकर सिंह, इंद्रदेव ठाकुर, रामेश्वर राणा, रामाशीष यादव, सेवा साव, बालेश्वर कुशवाहा, सुरेश पासवान, यशोदा देवी, पूनम देवी, रेशमी देवी, कबीर अंसारी, चंद्रिका यादव, प्रतीक प्रसाद अंगार, नंदकिशोर ठाकुर, फजलु रहमान समेत अन्य मौजूद थ़े