चतरा. ग्रामोदय चेतना केंद्र में महिला हिंसा विरोधी कानून व महिलाओं के अधिकार विषय पर सोमवार को कार्यशाला हुई. कार्यशाला में कई महिलाएं शामिल हुईं. केंद्र की सचिव सविता बनर्जी ने कहा कि समाज में आज भी महिलाओं की उपेक्षा की जाती है़ परिवारवाले मिल कर महिलाओं को प्रताडि़त करते हैं, जबकि संविधान में महिलाओं को पुरुष के समान अधिकार प्राप्त है.
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना है़ कार्यक्रम को राधा कुमारी, सकुंती कुमारी, मुखिया अनीता देवी आदि ने भी महिला हिंसा के प्रति महिलाओं को जागरूक किया़ मौके पर दिलीप कुमार, प्रमोद कुमार, जांगी पंचायत के मुखिया दुलारचंद यादव, मनोज दास आदि थे.