सिमरिया : सिमरिया में प्रभात खबर का आओ हालात बदलें कार्यक्रम सिमरिया. जनता के बीच रह कर समस्याओं का समाधान करने वाले प्रत्याशी को वोट देंगे़ क्षेत्र में बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क की समस्या दूर करने वाला प्रतिनिधि हो़ उक्त बातें प्रभात खबर द्वारा सोमवार को सिमरिया के सुभाष चौक पर आयोजित आओ हालात बदलें कार्यक्रम में लोगों ने कही.
लोगों ने बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी आदि को मुद्दा बनाया. लोगों ने स्वच्छ व ईमानदार व्यक्ति के पक्ष में वोट करने की बात कही़ देवकुमार शर्मा ने कहा कि जनता की समस्या सुनने व उस पर त्वरित समाधान करने वाला प्रतिनिधि हो़ सरयू राणा ने कहा कि क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने वाला प्रतिनिधि हो़ संदीप प्रताप ने कहा कि झारखंड को बने 14 वर्ष बीत जाने के बाद भी झारखंड की स्थिति नहीं सुधरी. लोगों ने कहा कि इस बार स्थिर व मजबूत सरकार बनाने के लिए वोट डालेंगे. मौके पर पहलु सिंह, कोमल, सूरज प्रसाद, विनोद राणा, योगेंद्र प्रताप आदि थे.