32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चतरा के टंडवा में बिना महिला चिकित्सक के प्रतिमाह हो रहा 200 प्रसव, 30 बेड का बना है अस्पताल

औद्योगिक नगरी टंडवा में करोड़ों की लागत से 30 बेड का अस्पताल (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) तो बनाया गया है, लेकिन आज भी डॉक्टरों की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. डॉक्टरों का 10 पद सृजित है, जिसमें मात्र चार चिकित्सक पदस्थापित हैं.

टंडवा : औद्योगिक नगरी टंडवा में करोड़ों की लागत से 30 बेड का अस्पताल (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) तो बनाया गया है, लेकिन आज भी डॉक्टरों की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. डॉक्टरों का 10 पद सृजित है, जिसमें मात्र चार चिकित्सक पदस्थापित हैं. इनमें डॉ कृष्ण कुमार व डॉ सुदीप कुमार को सिमरिया अस्पताल में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. डॉ बलराम मुखी व डॉ कृष्ण कुमार वर्तमान में यहां कार्यरत हैं.

नियमित चिकित्सकों के अलावा आयुष विभाग में दो चिकित्सक की जगह एक डॉ जयनारायण व दंत चिकित्सा में डॉ प्रवीण कार्यरत हैं. वहीं टंडवा में आजतक महिला चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं की गयी है, जिससे सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं को इलाज व प्रसव में होती है. हर माह यहां लगभग 200 प्रसव ( सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्र मिला कर) कराये जाते हैं. प्रसव एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियो के भरोसे किया जाता है. प्रत्येक वर्ष 400 महिलाओं को रेफर किया जाता है. सर्जन नहीं होने के यहां ऑपरेशन नहीं हो पाता है. प्रखंड में 14 स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं. 46 की जगह 24 एएनएम ही कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें