पथ बनाने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतरे
टंडवा : पांडेय मोड़ से नवादा-बड़गांव तक की जजर्र सड़क को बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को टंडवा-रांची मुख्य पथ को जाम कर दिया. लगभग नौ घंटे रोड जाम रहा. सड़क जाम होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. कई यात्री पैदल ही गंतव्य तक जाते दिखे. एसडीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.
रोड जाम करने ग्रामीण सुबह पांच बजे ही सड़क पर उतर आये थे. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व प्रशासन पर अनदेखी करने का आरोप लगाया. इस सड़क से राहम, बड़गांव, डहु व सराढू पंचायत के दर्जनों गांव के लोग लाभान्वित होते हैं. मगर पिछले कई वर्ष सड़क जजर्र अवस्था में है.
ग्रामीणों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से कई बार सड़क बनाने की मांग की,पर किसी ने इस दिशा में पहल नहीं की. नाराज होकर ग्रामीणों ने रोड जाम किया. 22 किमी लंबी उक्त सड़क का निर्माण माइंस बोर्ड द्वारा 1985 में किया गया था. एसडीओ हैदर अली ने कहा कि डीसी द्वारा पत्र लिखा गया है.
एक सप्ताह बाद डीसी खुद सड़क का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद लोगों ने लगभग दो बजे जाम हटाया. समाजसेवी सुधांशु सुमन ने भी सरकार से मिल कर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया. जाम का नेतृत्व प्रमुख सुनीता देवी, मुखिया विजय चौबे, सुनीता देवी, मुनेश गंझू, पंसस अजरुन महतो व संतोष उरांव कर रहे थ़े मौके पर इदरिश अंसारी, मिथलेश गुप्ता, तारकेश्वर गुप्ता व अक्षयवट पांडेय आदि थे.