25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदानकर्मी कलस्टर के लिए रवाना हुए

23 सीएच 2- इवीएम मशीन ले जाते मतदान कर्मी. 3 में – बूथ पर जाने से पूर्व परिजनों से बात करते मतदान कर्मी.चतरा़ चतरा विस क्षेत्र में चुनाव कराने के लिए रविवार को मतदान कर्मियों को कलस्टर के लिए रवाना किया गया़ चतरा कॉलेज चतरा में सभी मतदान केंद्र के लिए मतदान कर्मियों को इवीएम […]

23 सीएच 2- इवीएम मशीन ले जाते मतदान कर्मी. 3 में – बूथ पर जाने से पूर्व परिजनों से बात करते मतदान कर्मी.चतरा़ चतरा विस क्षेत्र में चुनाव कराने के लिए रविवार को मतदान कर्मियों को कलस्टर के लिए रवाना किया गया़ चतरा कॉलेज चतरा में सभी मतदान केंद्र के लिए मतदान कर्मियों को इवीएम मशीन के अलावा अन्य दस्तावेज उपलब्ध करा कर रवाना किया गया़ 338 मतदान केंद्र के लिए 1300 से अधिक मतदान कर्मियों को भेजा गया है़ 25 नवंबर को मतदानकर्मी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर चुनाव करायेंगे़ चुनाव कराने जा रहे कई मतदान कर्मियों के चेहरे पर खुशी, तो कई के चेहरे पर चिंता दिख रही थी़ मौके पर कई मतदान कर्मियों ने कहा कि इस बार किसी तरह का दहशत नहीं है़ सुरक्षा बलों की तैनाती ने उनकी चिंता कम कर दी है़ नौ बूथों पर हेलीकॉप्टर से जायेंगे मतदानकर्मी: प्रतापपुर प्रखंड के नौ बूथों पर चुनाव कराने मतदान कर्मी हेलीकॉप्टर से जायेंगे़ सोमवार को उन्हें रवाना किया जायेगा़ प्रतापपुर प्रखंड के बूथ नंबर 138 (मवि रहरिया), 139 (बौरा उतरी), 140 (बौरा दक्षिणी), 141 (नारायणपुर), 143 (चरका कला दक्षिणी ), 144 (चरका कला उतरी), 145 (मवि डुमरवार), 146 (डुमरवारी उतरी) और 149 (हेसातू शामिल) है़ हेलीकॉप्टर से चुनाव कराने जा रहे मतदान कर्मी बसंत सिंह, सिद्धेश्वर पांडेय, महेंद्र मौर्या, रत्नाकर काफी उत्साहित दिखे़ महेंद्र मौर्या ने बताया कि पिछली बार कुंदा पैदल मतदान कराने गये थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें