सुरंग से मिट्टी निकाल रहा था दिनेश कुमार प्रजापति
चतरा : चतरा सदर प्रखंड के शेरपुर निवासी दिनेश कुमार प्रजापति (20) की चाल धंसने से मौत हो गयी. घटना रविवार की है. दिनेश कुमार सुरंग से मिट्टी निकाल रहा था. इस दौरान घटना हो गयी. वह काफी देर तक मिट्टी के अंदर दबा रहा.
घटना के काफी देर बाद इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला, पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना से गांव के लोग मर्माहत हैं.