12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्नाटक में चतरा के दो मजदूरों की मौत

कर्नाटक के मांडिया जिले में हुई चाल धंसने की घटना चतरा : कर्नाटक में चाल धंसने से चतरा के दो मजदूरों की मौत हो गयी. घटना कर्नाटक के मांडिया जिले में हुई. दोनों मजदूर सदर प्रखंड के रक्सी व सेसांग गांव के रहनेवाले थे. मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरा गांव सदमे में […]

कर्नाटक के मांडिया जिले में हुई चाल धंसने की घटना
चतरा : कर्नाटक में चाल धंसने से चतरा के दो मजदूरों की मौत हो गयी. घटना कर्नाटक के मांडिया जिले में हुई. दोनों मजदूर सदर प्रखंड के रक्सी व सेसांग गांव के रहनेवाले थे. मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरा गांव सदमे में डूब गया. जानकारी के अनुसार रक्सी गांव निवासी काशीनाथ साव व सेसांग गांव निवासी राजू भोगता की मौत हुई है.
दोनों मांडिया जिले के मजदूर इलाके में पुल निर्माण कार्य में लगी दिलीप विलकोंड लिमिटेड कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे. पुल की चाल धंसने से दोनों की मौत हुई है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया.
गांव के उदय दांगी ने बताया कि मृत मजदूरों के शवों को गांव लाने का प्रयास किया जा रहा है. मालूम हो कि छह माह पूर्व विशाखापतनम में छह मजदूरों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा ने सरकार से मृतक के आश्रितों को समुचित मुआवजा देने की मांग की.
परिजनों के आंखों से नहीं थम रहे आंसू : कर्नाटक में दो मजदूरों की मौत से गांव में मातम छाया है. परिजन व गांव के लोग शव के आने का इंतजार कर रहे हैं.
मृतकों की पत्नी, बच्चे व परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गांव के लोग भी सदमे में हैं. सदर प्रखंड के सेसांग गांव के कासीनाथ साव चार भाइयों में सबसे छोटा था. माता-पिता की मौत पूर्व में ही हो चुकी हैं. घर की माली हालत ठीक नहीं होने से वह एक माह पूर्व कर्नाटक काम की तलाश में गया था.
वहां बेंगलुरु के मांडिया जिले के मदूर इलाके में पुल निर्माण कार्य में लगा था. उसके साथ रक्सी गांव का राजू भोगता गया था. दोनों साथ में काम कर रहे थे. इस दौरान चाल धंसने से दोनों की मौत हो गयी. राजू की पत्नी गीता देवी, तीन पुत्री व एक पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल है. राजू घर का कमाऊ पुत्र था. मजदूरी कर अपनी पत्नी व बच्चों का भरन पोषण करता था.
मृतक के परिजनों को एक-एक लाख देगी सरकार : मंत्री : श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोगता ने कर्नाटक में दो मजदूरों की हुई मौत पर शोक जताया है.
उन्होंने कहा कि मृतक के आश्रितों को श्रम विभाग के तहत अंतरराज्यीय प्रवासी मजदूर सर्वेक्षण व पुनर्वास योजना 2015 के तहत एक-एक लाख रुपये सहायता राशि सरकार की तरफ से दी जायेगी. श्री भोगता ने कहा कि सरकार मजदूरों को हरसंभव मदद करेगी. कहा कि दूसरे प्रदेशों में मजदूरों के पलायन रोकते हुए रोजगार उपलब्ध करायेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को मजदूरों की मौत से अवगत कराया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel