सिमरिया/प्रतापपुर : चतरा के सिमरिया प्रखंड के ईचाकखुर्द के विराज सिंह के पुत्र पुरुषोत्तम सिंह (40) की मौत गुरुवार को हो गयी. जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम खलिहान से धान लाने गया था. वहां से लौटने पर उसने अत्यधिक ठंड लगने की शिकायत की.
परिजन आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, प्रतापपुर प्रखंड के घोडदौड़ पंचायत के हरहद गांव निवासी रमेश यादव (55) की मौत गुरुवार को हो गयी. परिजनों की रमेश की मौत ठंड लगने की वजह से हुई है.