इटखोरी : भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना के बाद इलाज के दौरान कनौदी गांव निवासी शंकर साव की मौत के बाद ग्रामीण उग्र हो गए, उग्र ग्रामीणों ने रात 9 बजे शव के साथ इटखोरी थाना का घेराव किया व प्रदर्शन किया. इसमें काफी संख्या में महिला व पुरुष थे.
ग्रामीणों ने इटखोरी चतरा मार्ग को भी जाम कर दिया, देर रात तक जाम लगा था तथा सभी थाना के बाहर जमे हुए हैं. ग्रामीण थाना प्रभारी परमानंद मेहरा व जमादार भोलानाथ राम को निलंबित करने की मांग कर रहे थे. मालूम हो कि मंगलवार को भूमि विवाद में मारपीट हो गई थी जिसमें शंकर साव गंभीर रूप से घायल हो गया था,
थाना घेराव की सूचना मिलते ही एसडीपीओ वरुण रजक व सीओ बैद्यनाथ कामती थाना पहुँचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे, समाचार लिखे जाने तक लोग थाना के बाहर डटे थे.