हंटरगंज : साप्ताहिक पशु हाट गंधरिया बाजार से बुधवार शाम पशु बेच कर आ रहे पशुपालकों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के केदली गांव निवासी हुलास कुमार व उसका भाई देवनाथ कुमार घंघरी बाजार में तीन पशु बेचने गये थे, जिसमें एक पशु की बिक्री हो गयी.
दो पशु लेकर अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान कोबना गांव के पास उदय यादव व तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें कसाई समझकर बेरहमी से पीटा. साथ ही पॉकेट से दस हजार रुपये नकद व मोबाइल छीन लिया. दोनों भाइयों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. इस संबंध में भुक्तभोगियों ने थाना में मामला दर्ज कराया है. साथ ही थाना प्रभारी से आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की.