चतरा : जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 29 जून को होगा. चुनाव के बाद उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. चुनाव को लेकर व्यवहार न्यायालय परिसर में काफी गहमा-गहमी देखी जा रही है. नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को कई लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए रमेश कुमार […]
चतरा : जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 29 जून को होगा. चुनाव के बाद उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. चुनाव को लेकर व्यवहार न्यायालय परिसर में काफी गहमा-गहमी देखी जा रही है. नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को कई लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.
एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए रमेश कुमार जायसवाल, विजय श्रीवास्तव, नंदकिशोर प्रसाद व शक्ति सिंह ने नामांकन पर्चा भरा. सचिव पद के लिए सुबोध मिश्रा, अभय सिन्हा व संतन सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसके अलावे उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी के पांच सदस्यों के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया गया.
अंकेक्षण टीम के सदस्यों ने ली जानकारी
मयूरहंड. बीआरसी कार्यालय में बुधवार को प्रखंड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण को लेकर जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर सामाजिक अंकेक्षण टीम के सदस्य बीआरपी गणेश कुमार व सीआरपी किशोर कुमार उपस्थित थे. टीम के सदस्य मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, विद्यार्थियों की शैक्षणिक कीट, विद्यालयों की आधारभूत संरचना, शौचालय, पेयजल, विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षकों की संख्या व कमरे की संख्या से अवगत हुए. इस अवसर पर पर बीपीओ जूनिका हेम्ब्रेम, बीआरपी राजेश सिंह आदि उपस्थित थे.
बीस सूत्री की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
इटखोरी. प्रखंड बीस सूत्री की बैठक बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें पीडीएस, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, बाल विकास आदि पर चर्चा हुई. बैठक में बीडीओ उत्तम प्रसाद, उपाध्यक्ष सीताराम दांगी, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र राम, बीसीओ जितेंद्र वर्मा आदि मौजूद थे.