टंडवा : इंटरनेट सेवा बदहाल रहने से प्रखंड में डिजिटल इंडिया का सपना साकार नहीं हो पा रहा है. प्रखंड के कई ऐसे गांव हैं जहां इंटरनेट सेवा ठीक नहीं है, जिससे राशन वितरण में समस्या उत्पन्न हो रही है. प्रखंड के मिश्रौल कबरा तेलियाडीह पंचायत के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार परेशान हैं.
इस संबंध में कबरा मिश्रौल के कई राशन दुकानदारों ने प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन सौंपा है. आवेदन में कहा है कि 17 अप्रैल से ही नेट काम नहीं कर रहा है. विभाग के इंजीनियर मशीन जांच के बाद स्पष्ट किया कि इंटरनेट सेवा ठीक नहीं रहने के कारण मशीन काम नहीं कर रही है. इधर, मशीन काम नहीं करने से दुकानदारों की परेशानी बढ़ गयी है. बताया गया कि कुछ दुकानदारों को मई माह का अनाज मिल गया हैं. ऐसे में अनाज वितरण करना समस्या हो गयी है.
दुकानदारों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से इंटरनेट सेवा सुचारू होने के बाद ही खाद्यान्न वितरण कराने की मांग की है. आवेदन में उत्तम सिन्हा,करम राणा, टेकन राणा,अब्दुल जब्बार, कुंती देवी,शशि भूषण प्रसाद , रेनुवा देवी आदि के हस्ताक्षर हैं.