कुंदा : टीएसपीसी संगठन के सदस्यों ने प्रखंड के करीब 20 विद्यालयों का निरीक्षण किया़ इस क्रम में सभी विद्यालय बंद मिले. उत्तरी छोटानागपुर सब जोनल कमेटी के सब जोनल कमांडर मंजीत के नेतृत्व में विद्यालयों का निरीक्षण किया गया.
मवि बलही, फूलवरिया, सीधाबारी, हरदिया टांड़, लुकुइया, बुटकुइया, लोटवा, कारीमारर, बंठा, जगन्नाथपुर, तारादोहर, घाटी, टोमर, पिंजनी, कुसुमा टांड़, बघौता, खुशीयाला, बाबूडीह, दुर्गी, लकड़मंदा आदि स्कूलों की जांच की गयी़ ग्रामीणों ने कई स्कूलों के वर्षो से बंद रहने की शिकायत संगठन के लोगों से की.
शिक्षक करते हैं ठेकेदारी : मंजीत ने बताया कि अधिकांश पारा शिक्षक विद्यालय में पढ़ाने के बजाय ब्लॉक व जिला में ठेका का काम करते हैं. विद्यालय के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उक्त शिक्षक अपने बच्चों को शहर में पढ़ा रहे हैं और गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खेल रहे हैं.
कार्रवाई की जायेगी : सब जोनल कमांडर मंजीत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा का लाभ दिलाने के उद्देश्य से टीएसपीसी संगठन द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है़ विद्यालय से गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी़.