Advertisement
चतरा संसदीय क्षेत्र : प्रभात चौपाल में जब जनता के सवालों का प्रत्याशियों ने दिया कुछ यूं जवाब
चतरा लोकसभा सीट पर मुकाबला रोचक है़ इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा है़ भाजपा ने वर्तमान सांसद सुनील सिंह को दुबारा मैदान में उतारा है़ वहीं कांग्रेस से बरही विधायक मनोज यादव प्रत्याशी है़ इस सीट पर राजद ने भी प्रत्याशी दे दिये है़ं सुभाष यादव को राजद ने उतार कर रोमांच बढ़ाया […]
चतरा लोकसभा सीट पर मुकाबला रोचक है़ इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा है़ भाजपा ने वर्तमान सांसद सुनील सिंह को दुबारा मैदान में उतारा है़ वहीं कांग्रेस से बरही विधायक मनोज यादव प्रत्याशी है़
इस सीट पर राजद ने भी प्रत्याशी दे दिये है़ं सुभाष यादव को राजद ने उतार कर रोमांच बढ़ाया है़ चतरा सीट पर यूपीए गठबंधन टूटा है़ चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए नये-नये वादे किये जा रहे है़ं प्रत्याशियों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच जनता के भी सवाल है़ प्रभात चौपाल ने जनता के एजेंडे और सवाल को प्रत्याशियों के समक्ष रखा है़
Q 1. जनता आपको क्यों चुने? Q 2. आप दूसरे प्रत्याशी से किस मायने में अलग हैं? Q 3. आपकी प्राथमिकता क्या होगी? Q 4. ऐसा आप क्या नया करेंगे जो अभी तक आपके क्षेत्र में नहीं हुआ? Q 5. संसद में क्षेत्र का कौन-सा मुद्दा व समस्या आपकी प्राथमिकता होगी?
खेती और किसान प्राथमिकता, क्षेत्र को खुशहाल बनायेंगे : सुनील सिंह
A 1. भाजपा पांच वर्षों में उग्रवाद पर काबू पाकर शांति स्थापित कर आधारभूत संरचना सड़क, बिजली, पेयजल उपलब्ध करायी है़ 67 सालों तक उपेक्षित रहनेवाला चतरा लोकसभा क्षेत्र में हमारी सरकार कई विकास कार्य किये हैं. गांव-गांव में बिजली, सड़क पहुंचाया.
A 2. दूसरे प्रत्याशियों की तुलना हम खुद से नहीं कर सकते. हमारी पार्टी की नीति स्पष्ट हैं कि पहले देश फिर पार्टी फिर व्यक्ति है. अन्य पार्टियों से हमारी पार्टी देश के विकास के बारे में सोचती है. पार्टी के प्रति निष्ठावान हूं. एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा हू़ं पार्टी के दायित्व का निर्वहन कर रहा हू़ं
A 3. आधारभूत संरचना की शुरुआत की. क्षेत्र में कृषि की अपार संभावनाएं हैं. खेती को प्राथमिकता देकर किसानों को रोजगार से जोड़ना है. जब खेत-खलिहान हरा-भरा होगा, तो क्षेत्र खुशहाल रहेगा. स्टील प्लांट लगाना प्राथमिकता हैं. इसकी शुरुआत हो गयी है. रेल का नेटवर्क शिवपुर पहुंच गया है. 2019 में शिवपुर से रांची तक यात्री सेवा का विस्तार करना है.
A 4. पीएम नरेंद्र मोदी ने नया भारत का सपना 2022 के पूर्व हर घर को पक्का मकान बनाना है. गांवों में बिजली कनेक्शन, पानी की सुविधा, हर घर शौचालय व शिक्षा का नेटवर्क बढ़ाना है.
A 5. स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त करेंगे. मोटरसाइकिल एंबुलेंस की शुरुआत की गयी है. मेडिकल कीट हर गांव पहुंचाया जा रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में और कार्य करना है. कॉलेज खोल कर क्षेत्र में शिक्षा हब बनाना है. चतरा में महिला कॉलेज, हंटरगंज में भारत सरकार द्वारा दस करोड रुपये दिया गया. मनिका में डिग्री कॉलेज, पांकी में इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेज का कार्य किया जा रहा हैं. संसद में छह सौ से अधिक क्षेत्र की समस्या उठाया.
चतरा उपेक्षित रहा, जनता की समस्या दूर करूंगा : मनोज यादव
A 1. महागठबंधन का उम्मीदवार हूं. चतरा से सटे हजारीबाग जिले का रहनेवाला हू़ं 30 वर्षो से राजनीतिक से जुड़ा हूं बरही विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहा हू़ं
A 2. जनता की सेवा करना चाहता हू़ं जनता की समस्याओं को दूर कर क्षेत्र का विकास करूंगा. चतरा जिला से पलायन रोकना, स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है. इसी उद्देश्य से चुनाव लड़ रहा हू़ं
A 3. लोकसभा क्षेत्र को रेल सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है. स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवकों को नौकरी उपलब्ध कराना है. मगध व आम्रपाली, एनटीपीसी में स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाऊंगा.
A 4. आज तक चतरा का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है. सभी बाहरी प्रत्याशियों ने चतरा लोकसभा क्षेत्र की जनता को उपेक्षित किया है. जनता मौका देती है, तो कई परियोजनाएं धरातल पर उतारूंगा.
A 5. बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए संसद में आवाज उठाउंगा.
संविधान व आरक्षण बचाना मेरी प्राथमिकता : सुभाष यादव
A 1. गरीबों का मसीहा लालू प्रसाद हैं. शोषित, दलित, पीड़ित का नेता हमारे लालू जी हैं. गरीबों का उत्थान किया है. लोकतंत्र में सभी को मत देने का अधिकार है. एक राजा से लेकर रंक तक सभी को वोट देने का अधिकार है.
A 2. अपने निजी खर्च से डेढ़ साल से क्षेत्र में सिंचाई के लिए पैन का जीर्णोद्धार किया हूं. सड़क मरम्मत कराया. खेल के क्षेत्र में भी कार्य कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. गरीबो के बीच कंबल का वितरण किया हूं.
A 3. संविधान व आरक्षण बचाना हमारी प्राथमिकता होगी. भाजपा सरकार संविधान बदलना चाहती है. आरक्षण को कम कर गरीबों के साथ अन्याय कर रहे हैं.
A 4. कृषि, सिंचाई का साधन उपलब्ध करा कर बंजर भूमि को हरा-भरा बनाऊंगा. नये कल- कारखाना खुलाऊंगा.
A 5. सीआरएस के तहत विकास कार्य करना है. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, क्षेत्र में विकास करुंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement