हंटरगंज : कौलेश्वरी मार्ग स्थित कोबना गांव के समीप रविवार देर शाम खड़े टेंपो में सवारी गाड़ी ने धक्का मार दिया.हादसे में चार लोग घायल हो गये.
घायलों में वृंदावन आमस गांव निवासी नीलम कुमारी, आशा कुमारी, रेखा देवी व राजेश ठाकुर शामिल हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पुलिस ने सवारी गाड़ी को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार उक्त सभी लोग कौलेश्वरी से मुंडन संस्कार करा कर अपने घर लौट रहे थे.