टंडवा : नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जोबिया में कार्यरत पारा शिक्षिका स्मृति देवी की मौत हो गयी. जानकरी के अनुसार रांची के एक अस्पताल में भर्ती थी, जहां उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गयी.
पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुमन भारतीय ने आरोप लगाया है कि पारा शिक्षिका की मौत आर्थिक तंगी से हो गयी. पांच माह से पारा शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने से परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. पैसे के अभाव में स्मृति देवी का इलाज सही से नहीं हो पाया, जिससे उसकी मौत हो गयी.