टंडवा : पुलिस ने टंडवा से चोरी हुए नवजात को बरामद कर लिया है. इस मामले में मयूरहंड प्रखंड के महेशा निवासी एकरामुल व उसकी पत्नी शबाना खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार खधैया गांव निवासी वीरेंद्र राम की पत्नी सीमा देवी 14 जनवरी को प्रसूति के लिए टंडवा स्वास्थ केंद्र में भर्ती हुई थी. भर्ती होने के कुछ घंटों बाद सीमा को एक लड़के को जन्म दिया. अस्पताल में बच्चा होने के बाद वह अस्पताल मुहल्ला निवासी मंजू देवी के घर चली गयी. वह बच्चे के साथ कुछ दिन तक मंजू देवी के घर रुकी. इसी दौरान मंजू देवी के घर से बच्चा गायब हो गया. पूछने पर कोई जानकारी नहीं दी गयी.
इधर, जब पीड़ित ने मुंबई में रहकर मजदूरी करने वाले अपने पति को इसकी जानकरी दी तो पति गांव वापस आ गया. पति के गांव आने के बाद पीड़िता ने थाना में इस संबंध में जानकारी दी. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने मयूरहंड निवासी एकरामुल व उसकी पत्नी शबाना खातून के घर से बच्चा बरामद किया गया. मंजू देवी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
सूत्रों की माने तो बच्चे 25 हजार रुपये में बेचा गया था. बच्चे को कोर्ट में पेश करने के बाद परिजन को सौंप दिया गया है. एकरामुल एनटीपीसी के एक सहयोगी कंपनी में मशीन चलाता है. टंडवा में एक किराये के मकान में रहते हैं. उसकी कोई संतान नहीं है. थाना प्रभारी सुधीर चौधरी ने बताया कि मामले की जांच गहनता से की जा रही है.