12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 10 नये पुलिस पिकेट खोलने का प्रस्ताव है : एसपी

चतरा : उग्रवादी व अपराधियों पर काबू पाने के लिए जिले में दस नये पुलिस पिकेट खोलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. बहुत जल्द पितीज, बगरा, हफुआ, भुइयांडीह, तपेज जैसे जगहों पर पुलिस पिकेट कार्य शुरू करने लगेगा. अब लोगों को दूरी तय कर थाना नहीं आना पड़ेगा. टीएसपीसी व माओवादियों को उखाड़ […]

चतरा : उग्रवादी व अपराधियों पर काबू पाने के लिए जिले में दस नये पुलिस पिकेट खोलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. बहुत जल्द पितीज, बगरा, हफुआ, भुइयांडीह, तपेज जैसे जगहों पर पुलिस पिकेट कार्य शुरू करने लगेगा. अब लोगों को दूरी तय कर थाना नहीं आना पड़ेगा. टीएसपीसी व माओवादियों को उखाड़ फेंका जायेगा.
उक्त बातें सोमवार को एसपी अखिलेश वी वारियर ने कही. एसपी क्राइम मीटिंग करने के बाद पत्रकारों को नवंबर माह की उपलब्धि की जानकारी दे रहे थे. एसपी ने कहा कि उग्रवाद व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस कृतसंकल्पित है. इसके लिए अंतरराज्यीय व इंटर एजेंसी के सहयोग से कार्य किया जा रहा है.
पत्थलगड्डा थाना के कोरांबे में माओवादियों को खदेड़ा गया है. माओवादी दीपक उर्फ कारू का दस्ता उक्त क्षेत्र में सक्रिय देखा जा रहा है. उसे खदेड़ने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. टीएसपीसी के समर्थकों पर कार्रवाई जारी है. कई लोग पकड़े गये है.
एसपी ने बताया कि टीएसपीसी के सुप्रीमो ब्रजेश के साला पंकज को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ कई थाना में मामला दर्ज हैं. पोस्ता की खेती करनेवालों पर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही अफीम उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है.
अफीम के कारोबार में लगे लोगों को चिह्नित कर निगरानी प्रस्ताव व गुंडा प्रस्ताव बनाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि क्राइम पर जिला पुलिस काफी हद तक काबू पायी हैं. मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान में सफलता मिल रही है. फरारी भी पकड़े जा रहे हैं. उग्रवाद व अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के बाद से संवेदकों का मनोबल बढ़ा है. अन्य माह के अनुपात में नवंबर माह में कम आपराधिक घटनाएं हुई हैं. सबसे अधिक सदर थाना में 24 मामले दर्ज किये गये हैं.
एसपी ने कहा कि इस माह पंचायत उपचुनाव पर विशेष नजर रहेगी. प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी मुख्यालय वरुण देवगम, एसडीपीओ वरुण रजक, टंडवा एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें