चतरा. डीएमएफटी भवन में शनिवार को विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य आरोग्य दूत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों के पांच-पांच उत्कृष्ट विद्यालयों के 120 आरोग्य दूतों को सम्मानित किया गया. जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, एसडीओ जहुर आलम व सीएस डॉ दिनेश प्रसाद ने सभी आरोग्य दूत शिक्षकों को सम्मानित किया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि बच्चों को अनुशासन में रहने व सकारात्मक सोच के साथ अच्छे समाज का परिकल्पना सफल हो सकती है. उन्होंने सभी आरोग्य दूतों को विद्यालय स्तर पर लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया. स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग को समन्वय स्थापित कर बेहतर कार्य करने की बात कही. अतिथियों ने बताया कि आयुष्मान भारत पहल के तहत सभी मध्य व उच्च विद्यालयों में संचालित हो रहा है. कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के समन्वय व सेंटर फोर कैटालाइजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग से किया गया. इस अवसर पर डीएलओ वैभव सिंह सहित कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

