10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

120 आरोग्य दूतों को किया गया सम्मानित

डीएमएफटी भवन में शनिवार को विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य आरोग्य दूत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों के पांच-पांच उत्कृष्ट विद्यालयों के 120 आरोग्य दूतों को सम्मानित किया गया.

चतरा. डीएमएफटी भवन में शनिवार को विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य आरोग्य दूत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों के पांच-पांच उत्कृष्ट विद्यालयों के 120 आरोग्य दूतों को सम्मानित किया गया. जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, एसडीओ जहुर आलम व सीएस डॉ दिनेश प्रसाद ने सभी आरोग्य दूत शिक्षकों को सम्मानित किया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि बच्चों को अनुशासन में रहने व सकारात्मक सोच के साथ अच्छे समाज का परिकल्पना सफल हो सकती है. उन्होंने सभी आरोग्य दूतों को विद्यालय स्तर पर लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया. स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग को समन्वय स्थापित कर बेहतर कार्य करने की बात कही. अतिथियों ने बताया कि आयुष्मान भारत पहल के तहत सभी मध्य व उच्च विद्यालयों में संचालित हो रहा है. कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के समन्वय व सेंटर फोर कैटालाइजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग से किया गया. इस अवसर पर डीएलओ वैभव सिंह सहित कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel