जोरी : जोरीकला पंचायत के 287 पेंशनधारियों को अक्तूबर 2012 से पेंशन नहीं मिली है. जबकि मार्च 2013 तक पेंशन राशि की निकासी कर ली गयी है. पेंशन नहीं मिलने से पेंशनधारियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पेंशनधारियों में सीता देवी, जग्गू ठाकुर, गुरुआइन जी व सरस्वती देवी की स्थिति गंभीर है.
वहीं पेंशन के इंतजार में गफुर अंसारी, जगेश्वर ठाकुर, रामेश्वर चौधरी, कल्लू चौधरी, सोन कसिया देवी व बनौधी भुइयां समेत एक दर्जन पेंशनधारियों की मौत हो गयी है. इसके लिए लोग पंचायत सचिव महेंद्र प्रसाद सिंह को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं. दूसरी ओर श्री सिंह ने कहा कि पेंशन भुगतान का अभिश्रव प्रखंड नजारत में जमा कर दिया गया है. चेक प्राप्त होते ही पेंशन का भुगतान किया जायेगा.
एक सप्ताह में भुगतान किया जायेगा : वहीं बीडीओ केके अग्रवाल ने कहा कि स्टाफ की कमी और काम अधिक होने के कारण पेंशन राशि का वितरण नहीं किया गया. एक सप्ताह के अंदर पेंशन का भुगतान कर दिया जायेगा.