कटकमसांडी : कटकमदाग प्रखंड के ओदरना गांव के चौधरी गंझू (60 वर्ष) की मौत डायरिया से शनिवार को हो गयी. कटकमदाग प्रखंड के वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष तुलसी कुशवाहा ने कहा कि कुसुंभा स्वास्थ्य केंद्र हमेशा बंद रहता है. एएनएम और चिकित्सक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित नहीं रहते हैं. लोगों का समुचित इलाज नहीं हो पाता है.
स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सक रहते तो चौधरी गंझू को डायरिया से बचाया जा सकता था. जबकि ग्रामीणों ने कहा कि यहां के लोगों को अपने इलाज के लिए हजारीबाग जाना पड़ता है. जिससे खर्च भी काफी होता है और समय की बरबादी के साथ-साथ परेशानी भी उठानी पड़ती है.