35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समां नहीं बांध सका शिविर

न कायदे से प्रचार-प्रसार हुआ, न अपेक्षित लोग पहुंचे चतरा : प्रखंड कार्यालय में आयोजित छह दिवसीय अधिकार शिविर शनिवार को संपन्न हो गया़ शिविर में काफी कम संख्या में लोग पहुंच़े 23 मई को छोड़ कर बाकी सभी दिन शिविर में सन्नाटा पसरा रहा़ इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाया गया स्टॉल, मंच व […]

न कायदे से प्रचार-प्रसार हुआ, न अपेक्षित लोग पहुंचे

चतरा : प्रखंड कार्यालय में आयोजित छह दिवसीय अधिकार शिविर शनिवार को संपन्न हो गया़ शिविर में काफी कम संख्या में लोग पहुंच़े 23 मई को छोड़ कर बाकी सभी दिन शिविर में सन्नाटा पसरा रहा़ इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाया गया स्टॉल, मंच व कुर्सियां खाली रही़. जिले के अन्य प्रखंडों में भी लगाये गये शिविर में लोग नहीं पहुंच़े सूत्रों के अनुसार प्रचार-प्रसार के अभाव में लोगों को शिविर की जानकारी नहीं मिल पायी़ यही वजह है कि अधिकार शिविर फ्लॉप रहा़ मालूम हो कि जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों में 19-24 मई तक अधिकार शिविर का आयोजन किया गया था़ शिविर में लोगों को प्रखंड द्वारा संचालित विकास व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जानी थी़.

सदर प्रखंड में 1150 आवेदन आये

अधिकार शिविर के दौरान कुल 1150 आवेदन प्राप्त हुआ़ जिसमें समाजिक सुरक्षा से संबंधित 492 आवेदन प्राप्त हुआ़ जिसमें 114 आवेदन की स्वीकृति मिली़ बाकी 378 आवेदन को जांच की जायेगी़ इसके अलावा कल्याण विभाग द्वारा 234 बिरहोरों के बीच 70-70 किलो चावल बांटा गया़ पांच स्कूली छात्रों को साइकिल दी गयी़ मनरेगा जॉब कार्डधारी से संबंधित 49 व केसीसी के 145 आवेदन जमा लिया गया़ सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने बताया कि सभी आवेदनों को संबंधित बैंकों में भेज दिया गया है़. उन्होंने बताया कि काम मांगने से संबंधित 230 आवेदन मिला है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें