इटखोरी : राज्य अनुसूचित जाति के अध्यक्ष शिवधारी राम बुधवार को प्रेम नगर बस्ती पहुंचे. वहां उन्होंने मीना मुसहरी की मौत के मामले की जांच की. उन्होंने ग्रामीणों से महिला की मौत के कारणों की जानकारी ली.
Advertisement
मीना मुसहरी की मौत भूख से नहीं हुई
इटखोरी : राज्य अनुसूचित जाति के अध्यक्ष शिवधारी राम बुधवार को प्रेम नगर बस्ती पहुंचे. वहां उन्होंने मीना मुसहरी की मौत के मामले की जांच की. उन्होंने ग्रामीणों से महिला की मौत के कारणों की जानकारी ली. ग्रामीणों ने उसके बीमार होने की बात कही. मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवधारी राम ने […]
ग्रामीणों ने उसके बीमार होने की बात कही. मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवधारी राम ने कहा कि मीना की मौत भूख से नहीं हुई है. वह कई दिन से बीमार थी. भूख से मरने की बात झूठी है. इस तरह की खबरों से बदनामी होती है.
ग्रामीणों ने समस्याओं से अवगत कराया : प्रेम नगर के ग्रामीणों ने अध्यक्ष को गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. अध्यक्ष ने आयोग के कोष से भुइयां टोला में जलमीनार के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था कराने की घोषणा की. साथ ही सीएस को गंभीर बीमारी से ग्रसित सोनिया देवी का इलाज कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर एसडीओ राजीव कुमार, डीटीओ अनवर हुसैन, डीएसओ ज्योति झा, सीएस एसपी सिंह, डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार,बीडीओ उत्तम प्रसाद, सीओ दिलीप कुमार ,भाजपा नेता सुजीत भारती, रणधीर सिंह ,राजेंद्र राम आदि मौजूद थे.
मां भद्रकाली मंदिर में की पूजा : शिवधारी राम ने मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की. मौके पर उन्होंने मां भद्रकाली से राज्य में सुख-समृद्धि की कामना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement