35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खीरा-तरबूज की खेती कर संपन्न हो रहे किसान

चतरा : सिमरिया प्रखंड के करीब एक दर्जन गांव के किसान गरमी के मौसम में खीरा, तरबूज, ककड़ी, करैला व भिंडी का उत्पादन कर आर्थिक रूप से संपन्न हो रहे हैं. यहां के किसान कड़ी मेहनत कर कुएं से पानी निकाल कर फसलों की सिंचाई करते हैं. उक्त किसान प्रखंड के अन्य किसानों के लिए […]

चतरा : सिमरिया प्रखंड के करीब एक दर्जन गांव के किसान गरमी के मौसम में खीरा, तरबूज, ककड़ी, करैला व भिंडी का उत्पादन कर आर्थिक रूप से संपन्न हो रहे हैं. यहां के किसान कड़ी मेहनत कर कुएं से पानी निकाल कर फसलों की सिंचाई करते हैं. उक्त किसान प्रखंड के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने हुए हैं. एक ओर जहां लोग चिलचिलाती धूप से बचने के लिए घरों को बाहर नहीं निकल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई किसान कड़ी धूप में भी खेतों में काम करते नजर आते हैं.

यहां के किसानों ने की खेती : डाडी, एदला, पुडरा, पगार, खपिया, बेलाबागी, सेरनदाग, सबानो आदि गांव के किसानों ने सैकड़ों एकड़ में खीरा, तरबूज व करैला की खेती कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे हैं. इससे उनका रहन-सहन का स्तर भी ऊंचा हुआ है.

क्या कहते हैं कि सान : डाडी के किसान चंदर महतो ने बताया कि करीब 10 कट्ठा में खीरा, तरबूज व भिंडी की खेती की है़ पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी अच्छी आमदनी होने की संभावना है़ महादेव महतो ने 15 कट्ठा में कद्दू, विशुन महतो ने 12 कट्ठा में मिर्च, भिंडी, टमाटर व बैजनाथ महतो ने एक एकड़ में मूंग की खेती की है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें