Advertisement
ऑपरेशन के 24 घंटे बाद भी महिला को नहीं आया होश
प्रतापपुर : अवैध तरीके से चल रहे नर्सिंग होम में प्रसव कराने आयी कुंदा प्रखंड की महिला को ऑपरेशन के 24 घंटे के बाद भी होश नहीं आया. बेहोशी के हालात में उसे रेफर कर दिया गया. कुंदा प्रखंड के रंजीत सिंह भोगता की पत्नी सोनी देवी को गुरुवार को प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी. […]
प्रतापपुर : अवैध तरीके से चल रहे नर्सिंग होम में प्रसव कराने आयी कुंदा प्रखंड की महिला को ऑपरेशन के 24 घंटे के बाद भी होश नहीं आया. बेहोशी के हालात में उसे रेफर कर दिया गया.
कुंदा प्रखंड के रंजीत सिंह भोगता की पत्नी सोनी देवी को गुरुवार को प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी. इसके बाद परिजनों ने उसे प्रतापपुर के बैजनाथ साव के घर में अवैध तरीके से चल रहे नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. वहां डॉक्टर रंजीत कुमार ने महिला का ऑपरेशन कर प्रसव कराया.
महिला ने पुत्र को जन्म दिया है. ऑपरेशन के बाद महिला को होश नहीं आने पर परिजनों में डॉक्टर के खिलाफ रोष है. परिजनों की सूचना पर प्रतापपुर उप स्वास्थ्य प्रभारी डॉ अरुणोदय कुमार ने नर्सिंग होम पर छापा मारा. प्रभारी ने कहा कि अवैध नर्सिंग होम चलाने को लेकर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर उपप्रमुख लवली देवी भी उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement