Advertisement
घटिया भोजन को लेकर छात्राओं ने किया हंगामा
प्रतापपुर : मुख्यालय में स्थित कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने सही भोजन नहीं दिये जाने के विरोध में हंगामा किया. साथ ही विद्यालय परिसर में अनशन पर बैठ गयीं. वो नास्ता में जली हुई रोटी व घटिया छोला देने का आरोप लगा रहीं थी. छात्राओं ने बताया कि एक सप्ताह से घटिया भोजन दिया जा […]
प्रतापपुर : मुख्यालय में स्थित कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने सही भोजन नहीं दिये जाने के विरोध में हंगामा किया. साथ ही विद्यालय परिसर में अनशन पर बैठ गयीं. वो नास्ता में जली हुई रोटी व घटिया छोला देने का आरोप लगा रहीं थी. छात्राओं ने बताया कि एक सप्ताह से घटिया भोजन दिया जा रहा है. मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं मिलता. साथ ही स्नान करने के लिए पानी ऊपर तल्ले में चढ़ाना पड़ता है. दिन भर छात्राएं हंगामा करतीं रहीं. उपायुक्त से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
बच्चियों ने बताया कि साबुन भी नहीं दिया जाता है. प्रति दिन होर्लिक्स देना है, लेकिन नहीं मिलता है. विद्यालय में 273 छात्राएं अध्ययनरत है. कक्षा छह से लेकर इंटर तक की पढ़ाई होती है.
उपप्रमुख व जिप सदस्य अनशन में शामिल हुए
अनशन की सूचना पाकर जिप सदस्य विक्रम कुमार व उपप्रमुख लवली देवी विद्यालय पहुंची. छात्राओं ने घटिया भोजन दिये जाने की जानकारी दी. पंचायत प्रतिनिधियों ने बच्चियों की समस्या सुन कर कहा कि छात्राओं के साथ शोषण किया जा रहा है. कई बार पूर्व में भी इसकी शिकायत मिली थी. इस समस्या को उपायुक्त के समक्ष रखकर वार्डेन पर कार्रवाई करने की मांग करेंगे.
बीपीओ के आश्वासन के बाद अनशन समाप्त
बीपीओ संजय कुमार व अजय कुमार विद्यालय पहुंचकर छात्राओं की समस्या से अवगत हुए. साथ ही उक्त समस्या को विभाग के वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही. साथ ही कहा कि बच्चियों को सही भोजन दिया जायेगा. मौके पर वार्डेन सरिता सिन्हा ने अनशन पर बैठे बच्चियों को सही भोजन देने की बात कही. साथ ही कहा कि दोबारा ऐसी समस्या उत्पन्न नहीं होगी. मौके पर सहायक अवर निरीक्षक जयकिशोर सिन्हा ने कहा कि बच्चियों के साथ गलत नहीं होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement